भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। टॉस से पहले ही वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप दी गई है। वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इस सीरीज के लिए चुना गया है।
रविंद्र जडेजा ने दी डेब्यू कैप
वरुण चक्रवर्ती को मैच से पहले रविंद्र जडेजा ने डेब्यू कैप दी। चक्रवर्ती के डेब्यू ने उनकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने की उम्मीद बढ़ गई है। सभी टीमों के पास 12 फरवरी तक अपने स्क्वाड में बदलाव करने का मौका है। वरुण चक्रवर्ती भारत की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इसमें वह खिलाड़ी शामिल नहीं है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले वनडे मैच खेला था। वरुण को 33 साल 164 दिन की उम्र में डेब्यू का मौका मिला है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि दूसरे वनडे के लिए टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोट के कारण पहले मैच से बाहर होने वाले विराट कोहली की टीम में एंट्री में हुई है। इस कारण पहले वनडे में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को बाहर होना पड़ा है। स्पिनर कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। उनकी जगह ही वरुण चकवर्ती को मौका मिला है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती