IND vs ENG: राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) कैंप के दौरान अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है जहां दोनों देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज साथ ही 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे भारत अंडर-19 टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते है। वैभव ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के दौरान पांच पारियों में 44 की औसत से 176 रन बनाए थे। वैभव सूर्यवंशी ने महीने भर चलने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने एनसीए में अंडर-19 टीम के लिए आयोजित किए गए कैंप में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए जमकर चौके-छक्के लगाए।

वैभव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाएं हाथ के ये बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के लगाता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने लांग ऑन, मिड-विकेट और प्वाइंट के ऊपर से शॉट लगाए। इसमें वैभव पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं और इससे पता चल रहा है कि उनकी तैयारी बिल्कुल सही दिशा में है। आईपीएल 2025 के बाद वैभव पहली बार इस अंदाज में नजर आए।

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने 19 अप्रैल को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ छक्के के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ आया। इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर आरआर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मात्र 15.5 ओवर में 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। सूर्यवंशी टी20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे और आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया।

भारत की अंडर-19 टीम मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है, जिसमें इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पांच यूथ वनडे मैच और दो चार दिवसीय मैच शामिल हैं। यह दौरा 24 जून को 50 ओवर के अभ्यास मैच से शुरू होगा, इसके बाद 27 जून से 7 जुलाई तक वनडे सीरीज होगी। ये मैच होव, नॉर्थम्प्टन और वॉर्सेस्टर में होंगे। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद फोकस रेड-बॉल क्रिकेट पर होगा। पहला चार दिवसीय मैच 12 से 15 जुलाई तक बेकेनहैम में और दूसरा 20 से 23 जुलाई तक चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है।