भारतीय क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 4 मैचों में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ चुके हैं। यशस्वी ने इन 4 टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक के साथ सबसे ज्यादा 655 रन बनाकर की टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अब कई रिकॉर्ड्स उनके निशान पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा और इसमें यशस्वी के पास 34 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा।

यशस्वी के पास 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

यशस्वी जायसवाल के पास धर्मशाला टेस्ट मैच में 34 साल पुराना रिकॉर्ड बनाने का बेहतरीन मौका है। दरअसल भारत-इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच के नाम पर दर्ज है। गूच ने यह कमाल साल 1990 में किया था और तीन मैचों की उस टेस्ट सीरीज की छह पारियों में 752 रन बनाए थे। यह भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए एक टेस्ट सीरीज में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले 4 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं और अगर वह पांचवें टेस्ट मैच में 98 रन बना लेते हैं तो वह ग्राहम गूच को पीछे छोड़ देंगे और भारत-इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल इस मामले में 655 रन के साथ विराट कोहली की बराबरी पर हैं जिन्होंने 2016 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए यशस्वी को सिर्फ एक रन की जरूरत है।

भारत-इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

ग्राहम गूच- 752 रन, 1990
विराट कोहली- 655 रन, 2016
यशस्वी जायसवाल- 655 रन, 2024