इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को होम सीजन से पहले अपना तेज गेंदबाजी सलाहकार बनाने पर विचार कर रहा है। इस दौरान उसे भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है। 36 वर्षीय यह खिलाड़ी अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह लेने के दावेदारों में से एक है, जो पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह भूमिका निभाई रहे।
इस साल एंडरसन काउंटी टीम लंकाशायर के साथ खेलने की प्रतिबद्धताओं के कारण में उपलब्ध नहीं होंगे। साउदी ने दिसंबर में अपने रेड-बॉल करियर को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 391 विकेट लिए, जो सर रिचर्ड हैडली के 431 विकेट के बाद दूसरे स्थान पर है। बीबीसी के अनुसार, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट से घरेलू सीजन की शुरुआत
मैकुलम के अलावा, न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल भी इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जो वर्तमान में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं। इंग्लैंड की घरेलू सीजन की शुरुआत अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से होगी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज होगी। 20 जून से भाइरत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
मैच | तारीख | ग्राउंड |
पहला टेस्ट | 20 जून-24 जून | हेडिंग्ले, लीड्स |
दूसरा टेस्ट | जुलाई 02-जुलाई 06 | एजबेस्टन, बर्मिंघम |
तीसरा टेस्ट | 10 जुलाई-14 जुलाई | लॉर्ड्स, लंदन |
चौथा टेस्ट | 23 जुलाई-27 जुलाई | एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
5वां टेस्ट | 31 जुलाई-4 अगस्त | केनिंग्टन ओवल, लंदन |