दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वह ड्राइविंग सीट पर है। लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार (24 जून) को इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने हैं। भारत ने उसे 371 रन का लक्ष्य दिया है। रोमांचक मोड़ पर खड़े इस मैच का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो सकता है। लीड्स में 5वें दिन बारिश का अनुमान है।

दोपहर में बारिश की ज्यादा संभावना

यूके मौसम विभाग के अनुसार लीड्स के हेडिंग्ले में सुबह और दोपहर के समय बारिश होगी। दोपहर 12 से 1 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) के बीच खूब बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बाद धूप खिल जाएगी, लेकिन बीच में हल्की बारिश होगी।

लीड्स में कैसा रहेगा मौसम

स्थानीय समय (भारतीय समयानुसार)वर्षा की संभावनातापमान °C
सुबह 10 बजे (दोपहर 3:30 बजे)50%18°
सुबह 11 बजे (शाम 4:30 बजे)80%18°
दोपहर 12 बजे (शाम 5:30 बजे)90%18°
दोपहर 1 बजे (शाम 6:30 बजे)80%18°
दोपहर 2 बजे (शाम 7:30 बजे)60%18°
दोपहर 3 बजे (रात 8:30 बजे)60%19°
शाम 4 बजे (रात 9:30 बजे)60%20°
शाम 5 बजे (रात 10:30 बजे)50%20°

कौन रचेगा इतिहास

शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम अगले सप्ताह एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले जीत के साथ अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत करना चाहेगी। इस बीच, मेजबान इंग्लैंड की निगाहें इतिहास में अपने सबसे बड़े रन चेज करने पर है। इससे पहले केवल एक बार ही टेस्ट के अंतिम दिन 350 रन बनाकर मैच जीता गया । 77 साल पहले डॉन ब्रैडमैन की ‘अजेय टीम’ ने 1948 की एशेज में जीत हासिल की थी। यह मैच भी संयोग से लीड्स में ही हुआ था।