इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टेस्ट मैच में 9 विकेट झटके। 2 टेस्ट में वह 15 विकेट ले चुके हैं। इस प्रदर्शन के बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रैंक पर पहुंचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह की तारीफों में बुल बांधे हैं। उन्होंने हिंदी में बुमराह की तारीफ की है। उनकी यॉर्कर को सबसे खतरनाक गेंद बताया है।

एबी डिविलयर्स ने बुमराह को लेकर कहा, ” बुमराह शानदार बॉलिंग करता है। जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाज है। उन्होंने अन्य भारतीय गेंदबाजों को पछाड़ दिया, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरों ने भी मौके को भुनाया और साथ में अटैक कर रहे थे। अन्य गेंदबाजों के आंकड़े अच्छे नहीं दिखते, लेकिन उन्होंने उनके (बुमराह) लिए सेटअप किया। यह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है और यही बात मुझे इस भारतीय आक्रमण के बारे में पसंद है।”

बुमराह की यॉर्कर पर क्या बोले एबी डिविलियर्स

ओली पोप के स्टंप उखाड़ने के बाद बुमराह की यॉर्कर गेंद एक बार फिर से चर्चा का विषय है। डिविलियर्स ने कहा कि जब भी वह उनके खिलाफ खेलते थे तो वह हमेशा यॉर्कर के बारे में सोचते और तैयारी करते थे। उन्होंने कहा, ” हर फॉर्मेट में यॉर्कर बुमारह का हथियार है। उनके खिलाफ खेलते हुए मैं हमेशा उनके यॉर्कर को खतरे रूप में देखता हूं। यहां तक कि टेस्ट में भी वह काफी विकेट चटकाते हैं।”

टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बनने वाले चौथे भारतीय

दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन ने जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और हमवतन रविचंद्रन अश्विन से आगे निकलने में मदद की। वह अश्विन, रविंद्र जड़ेजा और बिशन सिंह बेदी के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। बुमराह के 881 रेटिंग अंक हैं, जबकि अश्विन (904) और जडेजा (899) ऐसे भारत के गेंदबाज हैं जिनके सबसे अधिक रेटिंग रहे हैं। अश्विन और जडेजा के नाम मार्च 2017 में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहने का अनूठा रिकॉर्ड है।