भारतीय टीम रांची टेस्ट में जीत से 152 रन दूर है। इंग्लैंड ने भारत को 192 का लक्ष्य दिया था। मैच के तीसरे दिन तक भारत बिना कोई विकेट खोए 8 ओवर में 40 रन बना चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल सोमवार को टीम की जीत तय करने उतरेंगे। सीरीज के आखिरी मैच को लेकर दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी इच्छा जाहिर की है। वह चाहते हैं कि रांची में जीत के बाद अश्विन भारतीय टीम को लीड करें।

गावस्कर ने जाहिर की इच्छा

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। यह 35वां मौका था जब अश्विन ने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट झटके।  तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा, ‘सोमवार को भारत जीत जाएगा। इस मैच के बाद टीम पांचवें टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी। मुझे भरोसा है कि रोहित अश्विन टीम को अगुआई करने का मौका देंगे। आपने ने अभी तक जो कुछ भी भारतीय क्रिकेट को दिया है उसके लिए यह अच्छा होगा.’ अश्विन अब तक 99वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं। धर्मशाला टेस्ट उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।

अश्विन ने गावस्कर को कहा शुक्रिया

अश्विन दिग्गज खिलाड़ी गावस्कर का बयान सुनकर खुश हो गए। उन्होंने इसके लिए गावस्कर को शुक्रिया भी कहा। अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से अब आगे आ चुका हूं। इस टीम के साथ बिताए पलों का मजा ले रहा हूं। यह जितना लंबा खिचेंगा उतनी खुशी होगी।’ अश्विन ने इसी सीरीज में अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

अश्विन ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि जब भी पूछा जाए कि कब शुरू करना है, मेरा हाथ ऊपर हो। मैं नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद करता हूं। मुझे गेम में बारे में सोचना पड़ता है। शुरू से सब शुरू करना पड़ता है।’