IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बारे में कहा कि वह इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम में खुद को स्थापित कर लेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है और पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पिछले दो टेस्ट सीरीज में अपनी धरती पर इंग्लैंड को हराया है और रोहित शर्मा की टीम जीत के इस मोमेंटम को जारी रखना चाहेगी।

खुद को स्थापित कर लेंगे यशस्वी जायसवाल

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर हैदराबाद टेस्ट मैच से पहले बात करते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। यशस्वी ने अब तक खेले 4 टेस्ट मैचों में 45.14 की औसत से 316 रन बनाए हैं और इस दौरान एक अर्धशतक और एक शतक लगाया है। गावस्कर के मुताबिक घरेलू परिस्थितियों में बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

नंबर 5 पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे श्रेयस अय्यर

सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर के बारे में भी बात की जिन्होंने कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वह चार पारियों में सिर्फ 41 रन ही बना पाए थे। गावस्कर ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने भारतीय पिच पर शानदार प्रदर्शन किया था और इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह इस टेस्ट सीरीज में भी नंबर 5 पर इसी तरह से खेलेंगे। उन्होंने वर्ल्ड कप में आक्रामक बल्लेबाजी की, शुरुआत में सतर्क रहे और फिर पिच को पढ़ने के बाद उनका स्ट्रोक देखने लायक था। मुझे उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसे जरूर दोहराएंगे।