IND vs ENG: भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम के लिए अहम 104 रन की पारी खेली। हालांकि गिल के पास इस स्कोर को और आगे ले जाने का अच्छा मौका था, लेकिन वह एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। गिल का यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक था जो उन्होंने 331 दिनों के बाद लगाया तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक रहा। गिल ने इस मैच में अपने आउट होने के तरीके पर निराशा जाहिर की और बताया कि उन्हें किस बात से डर है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मैच में टीम इंडिया के जीतने का कितना चांस है।
पापा से पड़ेगी डांट
दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल ने अपने आउट होने के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने जिस तरह का शॉट खेला और आउट हुए उसके लिए मुझे पापा से जरूर डांट पड़ने वाली है। दूसरी पारी में गिल ने शोएब बशीर की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की थी और गेंद उनके दस्ताने से लगकर विकेटकीपर बेन फोक्स के पास चली गई थी। गिल ने हंसते हुए कहा कि इस शॉट के लिए मुझे पापा से डांट पड़ने वाली है। होटल वापस जाने पर ही इसका पता चलेगा, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मुझे डांट पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरे पापा ज्यादातर मैच देखने आते हैं, लेकिन इसका मुझ पर कोई दवाब नही होता है।
भारत के जीत की 70 फीसदी संभावना
इस मैच में भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए अभी 332 रन बनाने हैं। अब दो दिन का खेल शेष बचा है और ऐसे में गिल से पूछा गया कि मैच में किसका पलड़ा भारी है। इसका जवाब देते हुए गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि इस समय भारत की जीत की संभावना 70 फीसदी है जबकि इंग्लैंड के जीत की संभावना 30 फीसदी है। उन्होंने कहा कि खेल के चौथे दिन सुबह का सत्र काफी अहम होने वाला है क्योंकि हमने देखा है कि सुबह पिच पर नमी होती है और इससे तेज गेंदबाजों साथ ही स्पिनर्स दोनों को ही मदद मिलती है।