भारत ने इंग्लैंड को 5वें टेस्ट मैच में जिस तरह से हराया ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 35 रन बनाने थे, लेकिन टीम ये टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और भारत को 6 रन से करीबी जीत मिली। इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज भी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गया और भारत के टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जलकर भस्म हो गए।

इस टेस्ट सीरीज से पहले माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की थी कि इंग्लैंड को इसमें 3-1 से जीत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और शुभमन गिल की टीम में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। ओवल में भारत को मिली जीत के बाद वॉन अपनी सड़न नहीं छूपा पाए और कहा कि इस टेस्ट में अगर बेन स्टोक्स खेलते तो भारत को कभी जीत नहीं मिलती।

स्टोक्स होते तो भारत को नहीं मिलती जीत

वॉन ने कहा कि 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम घबरा गई और वह साझेदारी नहीं बना पाई जिसकी उसे जरूरत थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि ओली पोप की टीम घबरा गई और वह आक्रामक क्रिकेट नहीं खेल पाई जिसके लिए वे जाने जाते हैं। वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल में बात करते हुए कहा कि बेन स्टोक्स अगर टीम में होते तो इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत जाता। वह इस टीम और उनकी मानसिकता में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

घबरा गई थी इंग्लैंड की टीम

वॉन ने आगे कहा कि आप देखें तो इंग्लैंड घबरा गया था और उन्हें बस एक साझेदारी की जरूरत थी। जिस तरह से वे खेलते हैं उससे वे घबरा गए वे बहुत आक्रामकता के साथ खेलते हैं। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और 5वें टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और उनकी जगह ओली पोप ने कप्तानी की थी। भारत को आखिरी टेस्ट मैच में 6 रन से जीत मिली थी।