भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने यशस्वी जायसवाल का अच्छा साथ दिया जो कि आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे। हालांकि दूसरे दिन वह बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए और अपनी पारी को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए। भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर गिल के शॉट पर नाराज हुए वहीं केविन पीटरसन ने राहुल द्रविड़ को सलाह दी।
सुनील गावस्कर हुए गिल से नाराज
सुनील गावस्कर शुभमन गिल के आउट होने से काफी नाखुश थे। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘वह किस तरह के शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे। अगर वह हवा में खेलने की कोशिश करते तो फिर भी समझ आता लेकिन यह बहुत बुरी ऑन ड्राइव थी। उन्होंने सारी मेहनत यह शॉट खेलकर खराब कर दी।’
केविन पीटरसन ने दी राहुल द्रविड़ को सलाह
वहीं केविन पीटरसन ने गिल के खेल में सुधार करने के लिए राहुल द्रविड़ को सलाद दी। पीटरसन ने कहा, ‘गिल के पास ड्रेसिंग रूम में कोई ऐसा है जिसने मेरा खेल बदल दिया। राहुल द्रविड़। मुझे नहीं पता कि वह यह ब्रॉडकास्ट देखेंगे या नहीं लेकिन मैं चाहता हूं कि वह शुभमन गिल के पास जाएं और उससे वही सब बात करें जो मुझसे करते थे। उसे ऑफ साइड की गेंद को हिट करवाएं, लेंथ को अच्छे से पिक करने का अभ्यास कराएं और स्ट्राइक रोटेट करना सिखाएं। ऐसी चीजें करें जिससे वह बेहतर खिलाड़ी बने।’
उन्होंने आगे कहा, ‘शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं। मैं इस बात से निराश नहीं हूं कि वह आउट हुए। मैं इस बात से निराश हूं कि वह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। वह एक बच्चा है। उसे मौका दें। वह राहुल द्रविड़ से स्ट्राइक रोटेट करना सीख सकते हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो दुनिया उनकी होगी।’