ओवल में 5वें दिन भारत की शानदार जीत के साथ ही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रोफी सीरीज का 2-2 से रोमांचक अंत हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने याद किया कि कैसे उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर माहौल थोड़ा बिगड़ गया था। पांचों टेस्ट मैच में भारी जिम्मेदारी निभाने के बाद सिराज तब भी अपनी लय में थे जब उन्होंने और शुभमन गिल ने लंदन के ओवल में इंग्लैंड के निचले क्रम को रोकने के लिए अंतिम रणनीति बनाई थी।
इंग्लैंड को आखिरी दिन 35 रन की जरूरत थी और उसके 4 विकेट गिरना शेष थे। मोहम्मद सिराज ने पहले विकेटकीपर जेमी स्मिथ को आउट किया। उन्होंने अगले ओवर में जेमी ओवरटन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि, गस एटकिंसन के तेज प्रहारों ने भारतीय आक्रमण को कमजोर कर दिया, खासकर जब उन्होंने आखिरी गेंद पर बाई का रन लेकर क्रिस वोक्स को स्ट्राइक लेने से बचाया। क्रिस वोक्स कंधे की हड्डी उखड़ने के कारण अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे थे।
गस एटकिंसन को ओवरों के अंत में स्ट्राइक लेने से रोकने की योजना 84वें ओवर में नाकाम साबित हुई। इससे मोहम्मद सिराज बेहद नाराज हो गए। भारतीय गेंदबाज़ ने अपने कप्तान शुभमन गिल को एक वाइड यॉर्कर से एटकिंसन को सिंगल लेने से रोकने का सुझाव दिया था और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल से एक दस्ताना उतारने को कहा था। टेस्ट के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए शुभमन गिल ने खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज की योजना सफल नहीं हुई, क्योंकि वह समय पर जुरेल को संदेश नहीं दे पाए।
शुभमन गिल ने कहा, ‘उन्होंने (सिराज ने) मुझसे कहा था कि रन आउट के लिए ध्रुव जुरेल से अपने दस्ताने उतारने को कहूं। जब तक मैंने ध्रुव को बोला, ये () भागने लग गया और उसको टाइम नहीं मिला। तो उसने मिस करदी और इसने मुझे बोला, ‘तूने बोला क्यू नहीं?’
बता दें कि उस गेंद पर गस एटकिंसन ने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर बाय रन लिया और फिर से स्ट्राइक पर लौटे। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने अपने अगले ओवर में गस एटकिंसन के स्टंप्स से टकराने वाली लूपी फुल-टॉस पर अपना पांचवां विकेट लेकर टेस्ट मैच का नतीज तय कर दिया।