धर्मशाला में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में मेहमान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। इस जोड़ी को स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप की गेंद पर बेन डकेट आउट हुए। हालांकि इस विकेट का श्रेय कुलदीप यादव से ज्यादा शुभमन गिल को जाता है।
शुभमन गिल का शानदार कैच
इंग्लैंड की टीम ने 18वां ओवर खत्म होने से पहले 64 रन बना लिए थे। कुलदीप ने ओवर की आखिरी गेंद गुगली डाली, बेन डकेट के बल्ले के ऊपरी किनारे पर गेंद लगी। शुभमन गिल कवर्स पर खड़े थे, वह शॉट देखते ही पीछे की ओर दौड़े और डाइव लगाकर कैच लपका। कैच लपकते ही गिल जमीन पर गिर गए। उनकी कैप पर लगा चशमा दूर जाकर गिरा। जैसे ही गिल ने कैच लिया जसप्रीत बुमराह ने उन्हें गले से लगा लिया।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
हर कोई इस कैच को देखकर हैरान थे। खासतौर पर बेन डकेट। उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि गिल कैच ले लेंगे। इसके साथ ही भारत को पहला विकेट हासिल हुआ और उनका विकेट का खाता खुला। डकेट 58 गेंदों में 27 रन बनाकर वापस पवेलियन गए। बीसीसीआई ने इस कैच का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस शुभमन गिल की फील्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।
लंच तक इंग्लैंड ने खोए 2 विकेट
इसके बाद कुलदीप यादव ने पहला सेशन खत्म होने से पहले ओली पोप को भी आउट किया। 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओली पोप स्टंप हुए। कुलदीप की गुगली गेंद पर ओली आगे आकर खेलने की कोशिश में थे लेकिन ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप पर कर लिया। लंच तक इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए। दोनों ही विकेट कुलदीप यादव के नाम रहे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को अभी तक विकेट नहीं मिला है।