भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। टीम से श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का नाम गायब था। कोहली ब्रेक पर हैं और श्रेयस इंजरी की वजह से एनसीए में हैं। ऐसे में सरफराज खान के डेब्यू की चर्चा जोरों पर है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर तीसरे टेस्ट में राहुल फिट नहीं होते हैं तो सरफराज को मौका मिल सकता है।

केएल राहुल नहीं खेले तो सरफराज को डेब्यू

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए एक वीडियो में कहा है कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को इंजरी के बावजूद भी टीम में रखा गया है। हालांकि दोनों का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वैसे तो मुझे लगता है कि केएल राहुल को तीसरा टेस्ट खेलना चाहिए क्योंकि उनकी इंजरी ज्यादा गहरी नहीं थी। राहुल सिर्फ बैटिंग ही नहीं बल्कि कीपिंग भी करेंगे इसलिए मेरा मानना है कि वह राजकोट में खेलेंगे, लेकिन अगर एनसीए उन्हें फिट घोषित नहीं करता है तो सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे जडेजा और राहुल

बता दें कि जडेजा और राहुल विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। हैदराबाद टेस्ट में दोनों को इंजरी हुई थी और उसके बाद दोनों टीम से बाहर हो गए थे। जडेजा और राहुल तो अब टीम में लौट आए हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 4 पर केएल राहुल खेलते दिख सकते हैं और अगर राहुल फिट नहीं हुए तो सरफराज का टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।