IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया और फिर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान ने भी टीम के लिए अहम अर्धशतक लगाया और फिर आउट हुए। सरफराज खान अपनी पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ा रहे थे और इसे बड़ी इनिंग में बदल सकते थे, लेकिन वह शोएब बशीर की गेंद को खेलने के प्रयास में स्लिप में जो रूट को कैच थमा बैठे।
सरफराज ने लगाया तीसरा अर्धशतक
सरफराज खान ने धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में राजकोट टेस्ट में फेल रहने के बाद अच्छी वापसी की और रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में अपना अर्धशतक 55 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया और फिर 60 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर 97 रन की शानदार साझेदारी भी की। धर्मशाला में सरफराज पहली बार कोई टेस्ट खेलने उतरे थे और पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया।
सरफराज खान का यह इस टेस्ट सीरीज में तीसरा अर्धशतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और इस टेस्ट में यानी राजकोट में उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। इसके बाद चौथे टेस्ट मैच में यानी रांची में उनका बल्ला नहीं चला और पहली पारी में वह 14 रन ही बना पाए जबकि दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और डक पर आउट हो गए तो वहीं पांचवें टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अच्छी वापसी की और अर्धशतक लगाया।