टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस की भूमिका काफी ज्यादा अहम होती है। कई बार एक डीआरएस से मैच की पूरी स्थिति पलट जाती है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डीआरएस को लेकर माथापच्ची करते दिखाई दिए। उन्होंने पहले सरफराज खान की बात न मानकर गलती की और फिर सरफराज ने उन्हें अपनी राय ही नहीं दी।

रोहित शर्मा ने नहीं मानी सरफराज की बात

लंच तक इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे। लंच के बाद दूसरी ही गेंद पर भारत विकेट हासिल कर सकता था। 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रॉली गेंद को मिस कर गए, गेंद जुरैल के हाथों में आई लेकिन छूट गई, लेकिन सरफराज खान ने शॉट लेग पर गेंद को लपका। सरफराज ने कहा कि गेंद बल्ले पर लगी है रोहित शर्मा से डीआरएस लेने को कहा।

रोहित को भरोसा नहीं था, उन्होंने जुरैल से इस बारे में पूछा। जुरैल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि गेंद बल्ले से लगी है। रोहित ने डीआरएस नहीं लिया। हालांकि रीप्ले में दिखा कि गेंद क्रॉली के बल्ले से लगी थी और आउट थे। रीप्ले देखकर रोहित शर्मा हंसते हुए दिखाई दिए। उन्होंने सरफराज की तरह इशारा भी किया।

डीआरएस पर हुई माथापच्ची

इसके बाद 32वें ओवर में एक बार फिर ऐसी ही परिस्थिति बनी। इस बार जुरैल ने कॉट बिहाइंड विकेट की अपील की। रोहित ने सरफराज खान से पूछा जिन्होंने इस बार हाथ खड़े कर दिए। इशारों में ही कहा कि उन्हें नहीं पता। न ही गेंदबाजी कर रहे जसप्रीत बुमराह रिव्यू के लिए आश्वस्त नहीं थे। रोहित ने रिव्यू नहीं लिया। इस बार उनका फैसला सही साबित हुआ।

भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच जबकि रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट चटकाए।