IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेलने उतरेगी। दोनों देशों के बीच पांचवें टेस्ट मैच की शुरुआत 7 मार्च से होगी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली बार धर्मशाला में कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। रोहित ने भारत के लिए अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने इस मैदान पर कभी भी कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला। यही नहीं रोहित शर्मा के पास धर्मशाला टेस्ट मैच में छक्के लगाने के मामले में इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा।

6 छक्के लगाकर रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में खेले 4 मैचों की 8 पारियों में एक पारी में शतक लगाया था और एक में अर्धशतक लगाया था लेकिन अन्य पारियों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि अगर धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के लगा देते छक्के लगाने के मामले में इतिहास रच देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में रोहित शर्मा ने अब तक 24, 39, 14, 13, 131, 19, 2 और 55 रन की पारी खेली थी।

धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अगर 6 छक्के लगा देते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलकर अब तक कुल 594 छक्के लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा इस वक्त सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अब तक 471 मैच खेले हैं और इन मैचों में उनके नाम पर 594 छक्के दर्ज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 594 छक्के
क्रिस गेल- 553 छक्के
शाहिद अफरीदी- 476 छक्के