हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम ने ‘बैजबॉल’ के सामने घुटने टेक दिए। इंग्लैंड ने भारत को पांच टेस्ट मैचों सीरीज की सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से मात दी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा कि मैच में आगे होने के बावजूद वह जीत हासिल नहीं कर पाए लेकिन उन्हें उम्मीद है कि बचे हुए मुकाबलों में स्थिति अलग होगी।

रोहित शर्मा ने की ओली पोप की तारीफ

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,”यह बताना मुश्किल है कि कमी कहां रह गई। पहली दो पारियों के बाद हमें 190 की बढ़त मिली। उस समय हमें लगा कि मैच में काफी आगे हैं। ओली पोप ने कमाल की बल्लेबाजी की। यह पारी भारतीय जमीन पर किसी विदेशी की सबसे शानदार पारियों में है।’

बल्लेबाजों ने किया निराश

रोहित ने आगे कहा, ‘मुझे लगा था कि 230 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। पिच में बहुत कुछ नहीं था। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिस कारण हम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए। जब दिन खत्म हो जाता है तो वह सोचता है कि कहां कमी रह गई। एक या दो चीजों को पॉइंट नहीं कर सकते। गेंदबाजों ने अपना काम किया लेकिन आपको पोप को श्रेय देना हगा। उसने कमाल कर दिया।’

रोहित को सिराज और बुमराह से थी उम्मीद

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं चाहता था कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह खेल को पांचवें दिन तक लेकर जाएं। 20-30 रन इधर-उधर होते तो कुछ भी हो सकता था। निचले क्रम ने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया जिसे देखकर टॉप ऑर्डर को सीखने की जरूरत है। आपको काफी बहादुर होने की जरूरत है, जो मैंने सोचा था कि हम नहीं थे। हमें बल्ले से चांस लेने थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाएं। यह सीरीज का पहला मैच है। मुझे उम्मीद है हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे’