धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से रिदम में नजर आए और पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 83 गेंदों पर 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 218 रन पर आउट हो गई थी और भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे। इस मैच में पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 104 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की और यशस्वी इस मैच में की पहली पारी में 57 रन बनाकर आउट हो गए।

मार्क वुड की गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार छक्का

खेल के पहले दिन रोहित शर्मा ने 2 शानदार छक्के लगाए जिसमें एक छक्का उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर जड़ा। रोहित शर्मा ने यह छक्का पहली पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर लगाया। मार्क वुड के इस गेंद की स्पीड 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की थी और रोहित शर्मा ने इस गेंद पर बेहतरीन पुल शॉट लगाया जो बेहद दर्शनीय था। मार्क वुड ने यह गेंद एक शॉट डीलिवरी थी जो रोहित शर्मा के बाएं कान के पास आई थी। रोहित शर्मा इस गेंद की लाइन पर आए और फाइन लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्के जड़ दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 52 रन बनाए थे और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब रोहित शर्मा ने हेड से ज्यादा रन बना लिए हैं और वह इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंच गए जबकि हेड 8वें स्थान पर खिसक गए। रोहित ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में 32 टेस्ट मैचों में खबर लिखे जाने तक 2501 रन बना लिए हैं जबकि हेड ने 40 मैचों में 2471 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।