IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जब पहले दिन ऋषभ पंत की अंगुली में चोट लग गई थी उसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। जुरेल ने ना सिर्फ पहली पारी में बल्कि दूसरी पारी में भी इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाला, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि ऋषभ पंत के ध्रुव जुरेल के साथ अपनी मैच फीस बांट लेनी चाहिए।

ऋषभ पंत को ध्रुव जुरेल के साथ मैच फीस शेयर करनी चाहिए

दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान ऑन-एयर कहा कि ऋषभ पंत को अपनी मैच फीस ध्रुव जुरेल के साथ साझा करनी चाहिए। हालांकि कार्तिक का ये सुझाव सिर्फ एक मजाक था। आपको बता दें कि पंत ने बेशक विकेटकीपिंग चोट लगने के बाद नहीं की, लेकिन उन्होंने पहली पारी में भारत के लिए बैटिंग की और दर्द से जूझते हुए 74 रन की अहम पारी टीम के लिए खेली।

वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग काफी शानदार रही और इसकी तारीफ कई कमेंटेटर्स ने भी की। पहली पारी के दौरान ध्रुव जुरेल ने तीन इंग्लिश बल्लेबाजों का कैच विकेट के पीछे लपका जिसमें रविंद्र जडेजा की गेंद पर ओली पोप का भी कैच शामिल था। इसके अलावा उन्होंने सिराज की गेंद पर जेमी स्मिथ का कैच भी लपका जिन्होंने पहली पारी में 51 रन की तेज पारी खेली थी जबकि उन्होंने बुमराह की गेंद पर क्रिस वोक्स का शानदार कैच लपका जो डक पर आउट हुए थे।