भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बीते कुछ दिनों से अपने पिता के दिए इंटरव्यू के कारण चर्चा में है। जडेजा के मुताबिक उनका बेटा शादी के बाद बदल गया। जडेजा की पत्नी रिवाबा ने बेटे को उनसे दूर कर दिया। इस बीच अब रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी को लेकर बड़ा बयान दिया और उन्हें अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया।
जडेजा चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए राजकोट टेस्ट में जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 112 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। जडेजा ने टेस्ट फॉर्मेट में दूसरी बार यह कारनामा किया है जब उन्होंने एक ही मैच में 100 रन बनाए और पांच विकेट भी लिए। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2022 में मोहाली में खेले गए मैच में पहली बार यह कारनामा किया। उन्होंने नाबाद 175 रन बनाने के अलावा 41 रन देकर 5 विकेट भी लिए थे। जडेजा ने यह अवॉर्ड अपनी पत्नी रिवाबा को समर्पित किया।
जडेजा ने पत्नी को समर्पित किया अवॉर्ड
जडेजा ने घरेलू मैदान पर यह अवॉर्ड जीता। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया जिसमें जडेजा कहते हैं, ‘अपने घर पर यह अवॉर्ड जीतना काफी खास है। मैं इस अवॉर्ड को अपनी पत्नी रिवाबा को समर्पित करना चाहता हूं। वह बहुत मेरे लिए बहुत मेहनत करती हैं। वह मेरा आत्मविश्वास बढ़ाती हैं।’ अपने इस बयान से उन्होंने एक तरह से उन सब लोगों को जवाब दिया जो कि उनकी पत्नी पर सवाल उठा रहे थे।
रोहित के फैसले से खुश थे जडेजा
जडेजा ने इससे पहले मैच में अपनी भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं इस विकेट के बारे में जानता था। मुझे पता था कि यहां पहले बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा फैसला होता है। दूसरे हाफ में गेंद स्पिन होती है। जब रोहित ने टॉस जीता तो हम यही सोच रहे थे कि अच्छा है हम यही चाहते थे। इस पिच पर विकेट लेना आसान नहीं है, आपको काफी मेहनत करनी होती है।’