भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। अब रांची में मैच हो और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। राजकोट टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल चाहते हैं कि वह धोनी से मिलें। ध्रुव जुरेल ने धोनी से पहली बार हुई बातचीत का अनुभव भी बताया। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में आगामी मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें जुरेल ने आईपीएल 2021 के दौरान धोनी से हुई मुलाकात के बारे में बताया। पहले दो टेस्ट में केएस भरत का प्रदर्शन अच्छा न रहने पर जुरेल को राजकोट में मौका मिला। विकेटकीपिंग उनकी अच्छी रही। साथ में उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला। उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 46 रन की पारी खेली।
ध्रुव जुरेल ने क्या कहा
ध्रुव जुरेल ने वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात को लेकर कहा, “मैं बस उन्हें देख रहा था और खड़ा होकर सोचने लगा कि क्या ये एमएस धोनी मेरे सामने खड़े हैं? उनसे मेरी पहली बातचीत आईपीएल 2021 में हुई थी, जो मेरा पहला सीजन था। उस समय मैं अपने आप को चिकोटी काट रहा था कि कहीं यह सपना तो नहीं। मेरा सपना माही भाई से मिलना है, खासकर अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद। जब भी मैंने उनसे बात की है, मैंने हमेशा उनसे कुछ नया सीखा है।”
ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट शानदार रिकॉर्ड
ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में एक प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने लोअर ऑर्डर में हार्ड-हिटिंग फिनिशर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 15 प्रथम श्रेणी मैचों में जुरेल ने 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं। यह उनकी निरंतरता और मैदान पर प्रभावशाली योगदान देने की क्षमता को बताता है। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाएगा। पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और दोनों मैच जीते। वह चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।