इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बाद डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल हटाने की मांग की है। इसका कारण दूसरी पारी में जैक क्रॉली को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू देना है। अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट दिया था। इसके बाद रिव्यू लिया गया। हालांकि, प्रोजेक्टेड ट्राइजेक्ट्री से पता चला कि गेंद लेग-स्टंप के ऊपर जाती,लेकिन अंपायर्स कॉल के होने के कारण क्रॉली को आउट दिया गया।
जैक क्रॉली के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। विशाखापत्तनम टेस्ट में भी वह ऐसे ही आउट दिए गए थे। अब राजकोट में करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम ने मैच रेफरी जैफ क्रो से मुलाकात की। उन्होंने जैक क्रॉली के विकेट को लेकर चर्चा की और फैसले पर असंतोष व्यक्त की। स्टोक्स ने खुलासा किया कि प्रोजेक्टेड इमेज में गड़बड़ी की बात स्वीकारी गई है, जिससे पता चला कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही थी। हॉक-आई से पुष्टि हुई की ऑन-फील्ड निर्णय के साथ बना रहा जा सकता है।
बेन स्टोक्स ने क्या कहा
स्टोक्स ने टॉकस्पोर्ट्स से कहा, “मैच रेफरी जेफ क्रो हमें इस बारे में कुछ जानकारी दे रहे थे कि डीआरएस रीप्ले में जब गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी तो आउट दिए जाने का फैसला कैसे किया गया। रीप्ले में गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी। नंबर्स के अनुसार गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी, लेकिन इमेज गलत थी। मुझे वास्तव में समझ नहीं आ रहा है कि वहां क्या हुआ था? मुझे लगता है कि जब लोग इसके जिम्मेदार लोग कहते हैं कि कुछ गलत हुआ है, यह अपने आप में काफी है।”
बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल को हटाने की बात
इसके बाद बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल को हटाने की बात कही। उन्होंने कहा, “यह ऐसा कुछ नहीं है, जिससे परिणाम पर असर पड़ा। इसमें बहुत सारे कारण हैं। कभी-कभी जब ये निर्णय आप के खिलाफ जाता है तो दुख होता है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। आप चाहते हैं कि वे आपके पक्ष में आएं। कभी-कभी ऐसा होता है और कभी-कभी नहीं। आप बस समान अवसर चाहते हैं। अंपायर्स का काम कठिन होता है, खासकर भारत में जब गेंद स्पिन होती है। मेरी निजी राय है कि अगर गेंद स्टंप्स पर लग रही है तो वह स्टंप्स पर ही लग रही है। ईमानदार से कहूं तो उन्हें अंपायर्स कॉल हटा देनी चाहिए। मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहता क्योंकि ऐसा लगता है जैसे हम बहाने बना रहे हैं और कह रहे हैं कि इस वजह से हम टेस्ट मैच हार गए।”