Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आर अश्विन ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट ले लिए थे और इन विकेट के दम पर वह अब मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। आर अश्विन को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिल पाया था, लेकिन दूसरी पारी में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। यही नहीं वह अपनी इस गेंदबाजी के दम पर टेस्ट फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करने में सफल भी हो गए।

अश्विन ने तोड़ा चंद्रशेखर का रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पहले बी चंद्रशेखर के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब आर अश्विन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर पर आ गए। आर अश्विन ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 97 विकेट (खबर लिखे जाने तक) लिए हैं जबकि चंद्रशेखर ने इस टीम के खिलाफ टेस्ट में कुल 95 विकेट हासिल किए थे। चंद्रशेखर ने 23 टेस्ट मैचों में इतने विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने सिर्फ 21 टेस्ट मैच में 97 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत की तरफ से तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले मौजूद हैं जिन्होंने कुल 92 विकेट इस टीम के खिलाफ चटकाए थे तो वहीं इस सूची में चौथे स्तान पर बिशन सिंह बेदी 85 विकेट के साथ मौजूद हैं। कपिल देव भी इस लिस्ट में शामिल हैं और वह 85 विकेट के साथ बेदी के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। वैसे भारत की तरफ से टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव ही हैं। इस लिस्ट में इशांत शर्मा 67 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय

96 – रवि अश्विन (खबर लिखे जाने तक)
95 – बी चन्द्रशेखर
92 – अनिल कुंबले
85 – बिशन सिंह बेदी
85 – कपिल देव
67 – इशांत शर्मा