India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने कहा कि वह भारत में 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का सामना करने के लिए बेताब हैं। भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे यानी साल 2021 में ओली ने विराट कोहली को तीन बार आउट किया था। एक बार फिर से ओली अब विराट कोहली का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
विराट कोहली को आउट करने की तमन्ना
ओली ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा कि आप हमेशा बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ खेलना चाहते हैं साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं और विराट कोहली उनमें से एक हैं। मुझे लगता है कि उनके पास बिग ईगो है और वह उसी पर खेल रहे हैं खासतौर से भारत में। वह मैच में हावी होना चाहते हैं और रन बनाना चाहते हैं, लेकिन हमने पहले एक-दूसरे का सामना किया है और यह रोमांचक है। कोहली के ईगो को स्वीकार करते हुए ओली ने क्रिकेट के मानसिक पहलू की और इशारा किया जिससे की विरोधी टीम पर हावी हुआ जा सके। वहीं माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ वह जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।
टीम को सपोर्ट करना है लक्ष्य
टीम में अपने रोल के बारे में बात करते हुए ओली ने कहा कि पहले मैंने ऐसे तैयारी की थी जैसे मैं इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी आक्रमण का अगुआ बनने जा रहा हूं और काफी आगे की सोच रहा था, लेकिन अब मैं थोड़ा मैच्योर हो गया हूं और यह जानते हुए कि क्या हो सकता है उसी हिसाब से तैयारी कर रहा हूं। मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा, लेकिन अब मेरा काम है कि मैं जिमी को अपने स्पिनर्स को और अपनी टीम को पूरी तरह से सपोर्ट करूं। ओली ने इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट में 66 विकेट लिए हैं और यह इंग्लैंड के लिए एक मुख्य खिलाड़ी के रूप में उनकी क्षमता को दिखाता है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी।