भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई और इस टेस्ट सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों शुभमन गिल और हैरी ब्रुक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने पहले तो शुभमन गिल को इस खिताब का हकदार बताया, लेकिन बाद में उनका मन बदला और उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को इस टाइटल का दावेदार बताया।
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने बताया कि मैकुलम ने किस भारतीय खिलाड़ी को प्लेयर आफ द सीरीज का दावेदार बताया। क्रिकबज के साथ बातचीत में दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि ब्रेंडन मैकुलम ने मैच के चौथे दिन शुभमन गिल का नाम दिया था, क्योंकि माना जा रहा था कि मैच उसी दिन खत्म हो जाएगा। हालांकि बारिश के कारण 5वां टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चला गया और माइकल आर्थटन जिन्हें पुरस्कार देने थे, ने मैकुलम द्वारा पहले ही लिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए सभी नाम तैयार कर लिए थे।
सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड देना चाहते थे मैकुलम
दिनेश कार्तिक ने कहा कि पांचवां टेस्ट मैच अगर चौथे दिन ही खत्म हो जाता तो शुभमन गिल का नाम पहले से ही दिया गया था। ब्रैंडन मैकुलम ने गिल का ही नाम लिया था और जाहिर है माइकल आर्थटन ही प्रजेंटेशन दे रहे थे और उनके पास सारे सवाल तैयार था और सब कुछ शुभमन गिल के लिए ही था। हालांकि मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन ने मैकुलम को अपना मन बदलने पर मजबूर कर दिया क्योंकि वह इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज को पुरस्कार देना चाहते थे। हालांकि तब तक फैसला हो चुका था।
कार्तिक ने आगे कहा कि मैकुलम ने आधे घंटे, 40 मिनट में ही मोहम्मद सिराज को पुरस्कार दे दिया। उन्होंने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए सिराज के बारे में भी बताया कि उन्हें सिराज की गेंदबाजी देखने में कितना मजा आता है और उन्होंने उनके बारे में कितनी शानदार बातें कहीं। मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 23 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 185.3 ओवर भी फेंके जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा थे। पांचवें टेस्ट में दोनों पारियों में 9 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।