शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। यह स्कोरलाइन 2-3 भी हो सकता था, लेकिन भारतीय टीम के ‘मियां भाई’ मोहम्मद सिराज ने ओवल में पांचवें टेस्ट और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। 374 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 367 रन पर आउट हो गई, जबकि एक समय उसका स्कोर 301 रन पर 3 विकेट था। दिग्गज जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर पर थे। इसके बाद इंग्लैंड ने 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इसमें ब्रूक 111 और रूट 105 रन के विकेट शामिल थे।
भारत की इस जीत के नायक थे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट लिए। हालांकि, यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि लगातार 4 मैच खेलने के बाद सिराज को 5वें टेस्ट में भारतीय टीम ने आराम करने का विकल्प दिया गया था। इस तेज गेंदबाज ने ऐसा करने से मना कर दिया और ओवल में भारत की जीत के नायक बन गए। सिराज ने इसे लेक द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में कहा कि वह बिल्कुल भी थके नहीं थे और एक टेस्ट खेल जाते।
सिराज ने क्या कहा?
शुभमन (गिल) ने मुझसे पूछा,’कैसी है तेरी बॉडी?’ मैंने कहा,’बिल्कुल फर्स्ट-क्लास।’ उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं खेलूंगा। मैंने हां कहा। उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह की तरह तुम हमारे मुख्य गेंदबाज हो,तुम ही फैसला करो। मैंने कहा कि मैं उपलब्ध हूं और 100 प्रतिशत फिट हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।
मैं एक और टेस्ट खेल लेता
जहां तक मेरे शरीर के थके होने की बात है, सच कहूं तो अगर एक और टेस्ट होता मैं खेल लेता। मुझे थकान महसूस नहीं हुई। लेकिन मैं एक जोन में था। जब आप उस जोन में होते हैं, तो आपको पता नहीं होता कि आप क्या कर रहे हैं, बस यही लगता है कि मुझे यहां कुछ करना है।