भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरुआत करेगी। सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद विशाखापत्तनम में होना वाला टेस्ट भारत को हर हाल में जीतना होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और केएल राहुल टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलवा तय है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बताया सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपनी प्लेइंग इलेवन बताई है।
कैफ की पत्नी ने किया सवाल
कैफ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी पत्नी भी नजर आ रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बीवी के सवाल मेरे जवाब।’ कैफ की पत्नी वीडियो की शुरुआत में सवाल करती हैं, ‘बेबी एक सवाल पूछना था। रविंद्र जडेजा नहीं है, कोहली भी नहीं है केएल राहुल टीम से बाहर हैं। दूसरे टेस्ट को लेकर क्या प्रेडिकशन हैं’।
कैफ की प्लेइंग इलेवन
इसका जवाब देते हुए मोहम्मद कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन बताना शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘पहले रोहित शर्मा और जायसवाल। नंबर तीन पर शुभमन गिल। उनका फॉर्म अच्छा नहीं है लेकिन फिर भी मैं उन्हें मौका दूंगा क्योंकि वह अच्छे खिलाड़ी हैं। चौथे नंबर पर सरफराज खान। वह युवा हैं, होनहार हैंस स्पिन बहुत अच्छा खेलते हैं। ओली पोप की तरह वह बल्लेबाजी करते हैं। रिवर्स स्वीप वह बहुत अच्छा खेलते हैं। उन्हें मौका मिलना चाहिए। इसके बाद अक्षर पटेल और फिर अश्विन। फिर सुंदर को लेकर आऊंगा। ऑलराउंडर हैं ऑफ स्पिन करते हैं बैटिंग करते हैं। 10वें नंबर पर चाइनामैन कुलदीप यादव जो कि बहुत वैरिएशन लेकर आते हैं। और आखिर में जसप्रीत बुमराह।’
मोहम्मद सिराज को किया बाहर
उन्होंने टीम के संयोजन को बताते हुए आगे कहा, ‘यह हो गए चार विशेषज्ञ स्पिनर एक तेज गेंदबाज। नौ तक बैटिंग और जसप्रीत बुमराह। मुझे लगता है कि यह टीम काफी मजबूत होगी। सिराज को मैंने बाहर किया है क्योंकि पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे।’
कैफ की प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह</p>