इंग्लैंड की टीम ने जबसे बैजबॉल अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए पहली सीरीज भारत के खिलाफ हारी। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार किया। लगातार तीन मैच जीतकर भारत अब 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठाने वालों में इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन भी शामिल हैं।
इंग्लैंड को समझ कर खेलने की जरूरत
माइकल वॉन का कहना है कि जो रूट ने यह दिखा दिया कि अगर स्थिति के अनुसार खेला जाए तो सफलता मिल सकती है। वॉन ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि इंग्लैंड यह कहे कि हम और अटैकिंग खेलेंगे। मैं इससे सहमत नहीं हूं। इंग्लैंड को स्मार्ट होकर खेलने की जरूरत है।’
जो रूट को बैजबॉल छोड़ने का मिला फायदा
वॉन ने आगे कहा कि जो रूट ने बैजबॉल को छोड़कर अपने अंदाज में बल्लेबाजी की जिसका उन्हें फायदा मिला और सीरीज में पहली बार एक बड़ी पारी खेल पाए। इंग्लैंड के दिग्गज ने कहा, ‘आप जो रूट की पारी को देखें। वह तकनीकी रूप से सही शॉट खेल रहा था। मैं चाहता हूं कि बाकी बल्लेबाज रूट के साथ बैठें और पूछे कि रांची में उन्होंने ऐसा क्या किया जो कि वह पिछले तीन मैच में नहीं कर रहे थे। रांची में एक अलग जो रूट दिखाई दिए।’
रांची में दिखा अलग रूट
वॉन ने आगे कहा, ‘रांची में अलग रूट दिखाई दिए थे। उन्होंने कोई फैंसी शॉट नहीं खेला जैसे वह पिछले हफ्तों में खेल रहे थे। मुझे उम्मीद है कि जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को रूट से सीख लेने चाहिए।’