भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट जीतने के बाद बैजबॉल का शोर तो और लेकिन भारत ने जीत के हैट्रिक के साथ करारा जवाब दे दिया। बतौर कोच ब्रेंडन मैकुलम के कार्यकाल में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम पहली बार कोई टेस्ट सीरीज हारी है।

यह टेस्ट सीरीज जीत भारत की घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं जीत भी है। भारत इससे पहले पिछली बार 2012 में घरेलू टेस्ट इंग्लैंड से ही हारा था। इस हार के बावजूद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन को लगता है कि इस सीरीज में उनकी टीम ही सबसे बेहतर हैं। साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि उनकी टीम धर्मशाला में होने वाला आखिरी टेस्ट मुकाबला जीतेगी।

धर्मशाला में जीत सकता है इंग्लैंड

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि धर्मशाला में नया होने जा रहा है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड जीतेगा। अगर सेशन के लिहाज से देखेंगे तो इंग्लैंड बेहतर टीम नजर आएगी। हम अब सीरीज जीतने के लिए नहीं खेलते हैं। मेरे हिसाब से लोगों को समझना होगा इंग्लैंड में क्रिकेट का खेल बदल गया है। हम अब कोई मैच जीतने के लिए नहीं खेलते हैं, हम सिर्फ मनोरंजन लाने, खुशी लाने और नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए खेलते हैं।”

वॉन ने दी इंग्लैंड को सलाह

वॉन ने आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड को अहम सलाह भी दी है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने को कहा है। वॉन के मुताबिक बेन स्टोक्स को धर्मशाला टेस्ट में ओली रोबिन्सन की जगह गट एटकिंसन को मौका दिया जाना चाहिए। टीम को इस फैसले से फायदा मिलेगा।

वॉन ने पोडकास्ट में कहा, ”उन्हें गस एटकिंसन को मौका देना चाहिए। आप ओली को पिछले मैच में देखिए, वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला। आपने उन्हें मौका दिया लेकिन ओवर नहीं दिए। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ मैच खेलने के बाद रिदम में आते हैं।’