IND vs ENG: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल ने इंग्लैंड में भी अपने फॉर्म को जारी रखा और इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में शतक लगाया। राहुल ने इस मैच में बेहद धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और रन के लिए मुश्किल पिच पर काफी समझदारी से बैटिंग की।
केएल राहुल इंग्लैंड की धरती पर गरजे
केएल राहुल ने इंडिया ए के लिए ओपन करते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इस टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और तीनों ही तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का शिकार बने, लेकिन राहुल ने काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन की पिच पर जमकर बैटिंग की। राहुल अपनी पारी के दौरान किसी भी तरह की हड़बड़ी में नहीं दिखे और स्थिति के मुताबिक बैटिंग की।
राहुल ने लगाया 18वां फर्स्ट क्लास शतक
राहुल ने इस मैच में अपना अर्धशतक 102 गेंदों पर पूरा किया था और फिर अपना शतक उन्होंने 151 गेंदों पर लगाया। ये केएल राहुल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 18वां शतक रहा। राहुल ने पहली पारी में 168 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का और 15 चौके भी लगाए। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस शतकीय पारी से राहुल का काफी उत्साह बढ़ेगा क्योंकि माना जा रहा है कि वो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए ओपन कर सकते हैं। हालांकि वो इस टेस्ट सीरीज में ओपन करेंगे या किसी अन्य पोजीशन पर खेलेंगे इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।