इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने कहा कि उनकी टीम मंगलवार 24 जून 2025 को पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन भारत के खिलाफ जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी। इंग्लैंड ने चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए, मैच जीतने और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने के लिए उसे 350 रन और चाहिए।

अगर इंग्लैंड सफल होती है तो यह टेस्ट क्रिकेट में उसका दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज होगा और इस मैदान पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ होगा। अंतिम पारी में इंग्लैंड के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर जोश टंग ने कहा, ‘नहीं। बस जीत के लिए जाएंगे। चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम) में स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया गया है।’

पंत ने की सहवाग, तेंदुलकर की बराबरी, तोड़ा 5 दिग्गजों का रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय विकेटकीपर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज का बयान जब केएल राहुल को बताया गया, तो भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह जोश टंग से सहमत हैं। केएल राहुल को मंगलवार को नतीजा निकलने की उम्मीद है। केएल राहुल ने कहा, निश्चित रूप से परिणाम आएगा। यही इंग्लैंड ने बहुत खुले तौर पर कहा है और उनकी क्रिकेट शैली भी यही बताती है। यह हमें 10 विकेट लेने का अच्छा अवसर देता है। हम जानते हैं कि वे 5वें दिन कैसे बल्लेबाजी करने वाले हैं।’

हम उन्हें ऑलआउट करने की कोशिश करेंगे: केएल राहुल

केएल राहुल ने कहा, ‘आज का विकेट बहुत मुश्किल विकेट था। मैंने वहां बल्लेबाजी करते हुए बहुत समय बिताया और मुझे किसी भी समय बिल्कुल भी सेट महसूस नहीं हुआ। विकेट पर बहुत ज्यादा दबाव था, और कल यह और भी ज्यादा हो सकता है। हम उनकी क्रिकेट शैली जानते हैं, इसलिए (हम) इसे अपने दिमाग में रखने की कोशिश करेंगे और यह देखने की कोशिश करेंगे कि हम किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर सकते हैं और उन्हें कैसे आउट कर सकते हैं।’

निचले क्रम के फेल होने का केएल राहुल ने किया बचाव

इस बीच केएल राहुल ने टेस्ट में दूसरी बार ध्वस्त हुई अपनी टीम के निचले क्रम का भी बचाव किया। भारत के आखिरी 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इनमें से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृ्ष्णा तो खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम के ध्वस्त होने से भारत बड़ा स्कोर बनाने से चूक गया। भारत ने पहली पारी में अंतिम 7 विकेट 41 रन पर खो दिए थे। दूसरी पारी में उसने आखिरी 6 विकेट महज 31 रन पर गंवा दिए।

इससे पहले जोश टंग ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम वैसे भी उस स्थिति (ड्रॉ) में नहीं होंगे। हम पहले सत्र में जितना संभव हो सके उतना सकारात्मक रहने की कोशिश करेंगे, फिर देखेंगे कि लंच तक हम कहां हैं। फिर हम वहां से आगे बढ़ेंगे।’ जोश टंग ने कहा कि मौजूदा इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप में किसी भी टीम के खिलाफ किसी भी लक्ष्य का पीछा करने का भरोसा है।

राहुल ने 137 रन बनाकर पाकिस्तानी ओपनर को पछाड़ा, पंत-अजहर के इस रिकॉर्ड की बराबरी भी की

टंग ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ मुझे लगता है कि हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उनके गेंदबाज कुछ समय के लिए अच्छी गेंदबाजी करेंगे, लेकिन यह उस दबाव को झेलने और उसे वापस उन पर डालने के बारे में है। हम इसका पीछा क्यों नहीं कर सकते?’

जोश टंग ने कहा, ‘हम पूर्णतया आश्वस्त हैं। अगर आप हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप को देखें तो यह बहुत मजबूत है। हम सकारात्मक क्रिकेट खेलते हैं।’ अपना चौथा टेस्ट खेल रहे टंग (3/72) ने चार गेंद में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरी पारी में भारत को 364 रन पर रोकने में मदद की।

इंग्लैंड के लिए ‘बैजबॉल’ ही बनेगा उनका काल, भारत को पहले टेस्ट मैच में लीड्स में इस वजह से मिलेगी जीत

जोश टंग को इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर के उनके साथी बेन डकेट ने विपक्षी टीम के निचले क्रम को ध्वस्त करने के लिए ‘द मोप’ का उपनाम दिया है। उन्होंने सोमवार को एक ही ओवर में भारत के नंबर 8, 9 और 10 को आउट करके ऐसा ही किया।

जोश टंग ने अपने उपनाम के बारे में कहा, ‘मैंने अब तक दो बार ऐसा किया है, इसलिए मुझे शायद खुद को भी इसी नाम से पुकारना शुरू करना पड़ेगा। जाहिर है कि यह खेल का हिस्सा है। मैं उन विकेटों को हासिल करके टीम में योगदान देकर खुश हूं।’