Ind vs Eng: जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में 52 महीने यानी साढ़े चार साल के बाद भारत के खिलाफ वापसी की। उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच भी भारत के खिलाफ ही 24 फरवरी 2021 में खेला था और अब उनकी वापसी भी इसी टीम के खिलाफ हुई। जोफ्रा की जब टीम में वापसी हुई तब उनकी गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे थे कि वो वापसी के बाद टेस्ट में किस तरह का प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया।
जोफ्रा ने वापसी के बाद यशस्वी जायसवाल को बनाया अपना शिकार
जोफ्रा आर्चर को तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरा ओवर गेंदबाजी के लिए सौंपी। इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर उन्होंने भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को हैरी ब्रुक के हाथों स्लिप में कैच आउट करवा दिया। जोफ्रा ने ये गेंद 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी थी जो ऑफ-स्टंप के आसपास थी। यशस्वी ने बैकफुट पर जाकर इस गेंद को लेग की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन ये गेंद बल्ले का एज लेती हुई सेकेंड स्लिप में खड़े हैरी ब्रुक के हाथों में चली गई। यशस्वी ने 8 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 13 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी 104 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने भी 51 रन की तेज पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज ब्रायडन कार्स 56 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं कप्तान बेन स्टोक्स और ओली पोप ने 44-44रन की पारी खेली। पहली पारी में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी को 2-2 विकेट मिले तो वहीं रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली।