IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। बुमराह ने दूसरी पारी में बेशक 5 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया। बुमराह ने 106 मिनट तक आखिरी दिन बल्लेबाजी की।
बुमराह ने 54 गेंदों का किया सामना
तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया और अंग्रेज गेंदबाजों को बुरी तरह से छकाया। बुमराह ने इन गेंदों पर एक चौके के साथ 5 रन की पारी खेली और ये इस टेस्ट सीरीज में बुमराह का बेस्ट स्कोर भी रहा। बुमराह की तारीफ इस बात के लिए होनी चाहिए की उन्होंने इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी का सामना बड़ी ही दिलेरी के साथ किया और काफी देर तक क्रीज पर टिके रहे।
बुमराह और रविंद्र जडेजा के बीच दूसरी पारी में 35 रन की साझेदारी हुई और इस दौरान दोनों ने 132 गेंदों का सामना किया। उन्होंने जडेजा का साथ भरपूर तरीके से निभाया और अंग्रेजों की नाम में दम कर दिया। आखिर में इस साझेदारी को बेन स्टोक्स ने तोड़ा और उन्होंने बुमराह को सैम कुक के हाथों कैच आउट करवा दिया।
बुमराह ने की रवि शास्त्री की बराबरी
बुमराह ने दूसरी पारी में 10वें नंबर पर आकर 54 गेंदों का सामना किया और इसके बाद उन्होंने रवि शास्त्री के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बुमराह SENA देशों में चौथी पारी में 10वें नंबर पर सबसे ज्यादा गेंद फेस करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में रवि शास्त्री के साथ पहले नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में वेंकटपति राजू दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने चौथी पारी में 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ENA देशों के खिलाफ 1992 में एडिलेड में 31 गेंदों का सामना किया था। वहीं शास्त्री ने 1981 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 गेंद फेस किए थे।