इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए 41 साल के इस गेंदबाज ने खास प्लान बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ यह श्रृंखला 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही है जिसके लिए उसके खिलाड़ी अबुधाबी में ट्रेनिंग शिविर में अभ्यास में जुटे हैं।

एंडरसन ने किया रनअप में बदलाव

जेम्स एंडरसन ने माना कि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है लेकिन उन्होंने पहले भी यहां कामयाबी हासिल कीह है और एक बार फिर इसके लिए तैयार हैं। एंडरसन ने भारत के दौरे से पहले अपने रनअप में बदलाव किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा रनअप मुख्य चीज है। मैं इससे बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे रनअप की स्पीड ठीक नहीं थी। मैं अपने मोमेंटन पर काम कर रहा हूं और इसका असर दिख रहा है। गेंद अच्छी तरह बाहर आ रही है और अब अब बस मुझे मैदान पर इसे दोहराना है।’

भारत में शानदार है एंडरसन का रिकॉर्ड

भारत में 41 वर्षीय एंडरसन का रिकॉर्ड शानदार रहा है जहां उन्होंने 39 विकेट झटके हैं। पिछले साल घरेलू एशेज श्रृंखला में हाालंकि उनका प्रदर्शन इतना प्रभावशाली नहीं रहा लेकिन उन्हें लगता है कि वह अब भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं।

एंडरसन के लिए कोई मायने नहीं रखती उनकी उम्र

एंडरसन ने कहा, ‘‘मैंने इन सर्दियों जो ट्रेनिंग की है, मुझे लगता है कि उम्र बस एक संख्या मात्र है। जब मैं स्क्रीन पर आता हूं तो लोग हमेशा मेरी उम्र देखते हैं लेकिन जब आप गेंदबाजी के लिए उतरते हो तो मेरे लिए यह मायने नहीं रखता। बतौर क्रिकेटर आप जो महसूस करते हो, वही अहम होता है। मैं जानता हूं कि मैं अब भी मैदान में ‘डाइव’ कर सकता हूं और पिछले 20 वर्षों में जो करता हूं, गेंद से वैसा ही प्रदर्शन कर सकता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले पांच-छह साल मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। हालांकि एशेज श्रृंखला ऐसी नहीं गयी जैसा मैं चाहता था लेकिन ऐसी भी कई श्रृंखलायें रही हैं जहां मैंने अपने करियर में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। कड़ी मेहनत की बदौलत सुनिश्चित किया जा सकता है कि ऐसा फिर नहीं हो। ’’

भाषा इनपुट के साथ