भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इशान किशन को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के बार-बार कहने के बाद भी वह झारखंड़ के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के कन्नी काट रहे हैं। वह पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल के साथ बडौदा में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि वह टी20 टीम में जितेश शर्मा के चयन से नाराज थे।

2023 के अंत में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। इशान किशन को टी20 और टेस्ट टीम में चुना गया था। टी20 सीरीज में जितेश शर्मा के कारण बेंच पर बैठे रहे। इसके बाद टेस्ट सीरीज से उन्हें रिलीज कर दिया गया। खबर आई थी कि इशान ने लगातार यात्रा के कारण मानसिक रूप से थक गए थे। इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया था।

राहुल द्रविड़ ने एक्शन की बात को गलत ठहराया

जब इशान का चयन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं हुआ तो हंगामा मचा। टीम मैनेजमेंट के उनपर से भरोसा उठने की बात सामने आई। मैनेजमेंट इस बात नाराज था कि मानसिक थकान के कारण ब्रेक लेने के बाद वह दुबई में पार्टी करते नजर आए। उनके खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन की बात सामने आई, जिसे कोच राहुल द्रविड़ ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि इशान का चयन तब होगा जब वह रणजी में खेलेंगे।

द्रविड़ की बात नहीं माने इशान

इशान किशन ने ऐसा नहीं किया। वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को चुना गया। पहले दो टेस्ट में केएस भरत का प्रदर्शन खराब रहा। राहुल द्रविड़ से फिर इशान को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने पुरानी बात दोहराई। उन्होंने कहा कि किशन को वापसी के लिए क्रिकेट खेलना होगा।

जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 मौका मिलने से इशान किशन नाराज

भारतीय टीम के अगले 3 टेस्ट के लिए चयन से पहले रेव स्पोर्ट्स ने जानकारी दी है कि जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 मौका मिलने से इशान किशन नाराज थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक किशन का सवाल है तो जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जितेश शर्मा को अंतिम एकादश में चुना तो वह नाखुश थे। इससे उन्हें एक बार फिर से बेंच पर बैठना पड़ा।

क्या इंग्लैंड के आखिरी 3 टेस्ट में चुने जाएंगे?

किशन ने एकदिवसीय विश्व कप में 11 में से केवल दो मैच खेले। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले 3 मैच में 58, 52 और 0 रन बनाए। आखिरी 2 टी20 वह नहीं खेले। इशान किशन को विश्व कप की लगातार यात्रा और दबाव से मानसिक और शारीरिक थकान थी। वह उम्मीद कर रहे थे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह मिली। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट में भी इशान को शायद ही मौका मिला।