भारतीय क्रिकेट एक बार फिर इशान किशन के चयन को लेकर विवाद के कारण चर्चा में है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का शुक्रवार को ऐलान हुआ। 16 खिलाड़ियों वाली टीम में 3 विकेटकीपर चुने गए। इनमें इशान किशन का नाम नहीं है। अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने इशान किशन को लेकर चल रहीं खबरों का खंड़न किया था। हालांकि, उनके बयान से साफ हुआ कि भारतीय क्रिकेट में चयन के लिए मानदंड अलग-अलग होते हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हो या जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी। इससे कम से कम ऐसा लग रहा है कि इशान किशन के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। ऐसी स्थिति विवाद की खबरें सामने आने के पहले से ही रही है। अगर ऐसा नहीं है तो 200 बनाने के बाद भी कोई खिलाड़ी बेंच पर कैसे बैठ सकता है?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 3 विकेटकीपर्स का चयन; इशान और शमी नहीं चुने गए

डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने पर होगी वापसी

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से पहले इशान किशन को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि इशान किशन को नहीं चुना गया क्योंकि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। चयन के लिए उपलब्ध होने के बाद उन पर गौर किया जाएगा, लेकिन उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।

वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मानदंड कितने खिलाड़ियों के लिए है?

इंडियन टीम में वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मानदंड कितने खिलाड़ियों के लिए है? अगर वापसी के लिए यह मानदंड है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को 14 महीने बाद टी20 में वापसी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलना चाहिए था? ऐसे ही जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के बाद 1 साल मैदान से दूर रहे। वह भी बगैर घरेलू क्रिकेट खेले टीम में आ गए। उन्होंने कप्तानी की।

भारतीय टीम से बाहर इशान किशन क्या कर रहे हैं, चयन से पहले शेयर किया था Video

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर कैसे डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले बगैर चुन लिए गए

ऐसे ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ हुआ। बगैर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले एशिया कप में दोनों का चयन हुआ था। ऐसा भी नहीं था कि चोट से पहले दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। दोनों के प्रदर्शन पर सवाल था। अब इशान किशन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 मैच खेले थे। 2 में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था।

अधर में इशान किशन का भविष्य! टीम मैनेजमेंट ने खो दिया भरोसा? जानें अफगानिस्तान सीरीज से ड्रॉप होने के बाद कहां हैं

अधर में इशान किशन का भविष्य! टीम मैनेजमेंट ने खो दिया भरोसा? जानें अफगानिस्तान सीरीज से ड्रॉप होने के बाद कहां हैं

इशान अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बेंच पर बैठे रहे

इशान किशन को अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम क्या मिला? वह बेंच पर बैठे और पानी ढोते दिखे। वनडे क्रिकेट में 200 ठोकने के बाद ड्रॉप हुए। एशिया कप में मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के बाद भी टीम में जगह पक्की नहीं हुई। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया। 2 मैच की 3 पारी में उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा। वह दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज छोड़कर वापस लौट आए थे, लेकिन टीम में होने के बाद भी वह खेलते यह तय नहीं था। केएल राहुल का भी बतौर विकेटकीपर चयन हुआ था।