भारतीय विकेटकीपर इशान किशन की टीम इंडिया में जल्द वापसी नहीं होने वाली है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस ओर इशारा दे दिया है। विशाखापत्तनम टेस्ट में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद द्रविड़ ने इशान किशन की वापसी पर बात की यह भी बताया कि वह इस युवा खिलाड़ी के संपर्क में हैं।
इशान किशन के चयन की यह है शर्त
राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि इशान किशन जब खेलेंगे तभी वह टीम में वापसी करेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इशान किशन को खेलने शुरू करना होगा तभी सेलेक्शन के लिए उनके नाम पर चर्चा की जाएगी। हम इशान के संपर्क में हैं।’ इशान के सेलेक्शन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है।
विवादों में घिरे हैं इशान किशन
इशान किशन वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में नहीं चुने गए। उस समय बोर्ड की तरफ से बयान जारी किया गया था कि इशान में मानसिक कारणों की वजह से ब्रेक मांगा है। हालांकि इसी दौरान इशान की पार्टी करती हुई तस्वीरों के कारण विवाद शुरू हो गया। इशान पर अनुशासनहीन होने का आरोप लगाया गया। इशान तबसे मैदान पर नहीं उतरे हैं। वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में कह दिया कि जब तक इशान घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे टीम इंडिया में भी उनकी जगह नहीं बन पाएगी।
द्रविड़ ने किया था इशान किशन का बचाव
राहुल द्रविड़ पहले भी इशान किशान का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि इशान का टीम में न होना अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया रिपोर्टें सच नहीं हैं – ईशान किशन ने आराम मांगा था, उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं कराया है और श्रेयस अय्यर कई बल्लेबाजों के कारण चूक गए – कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं, ये फर्जी हैं।’