भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। दौरे के लिए गुरुवार (15 मई) को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम का ऐलान हो गया है। वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनर शैफाली वर्मा का टी20 टीम में वापसी हो गई है, लेकिन वनडे टीम में उन्हें नहीं चुना गया है।
2025 की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाली सायाली सतघरे की भी वापसी हुई है, लेकिन शैफाली के विपरीत वह दोनों टीमों में शामिल हैं। श्रीलंका में हाल ही में संपन्न त्रिकोणीय वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाली टीम से काशवी गौतम की जगह क्रांति गौड़ को शामिल किया गया है। इसके अलावा सायाली को भी टीम में शामिल किया गया है।
टी20 टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव
टी20 टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं। यास्तिका भाटिया और हरलीन देओल जैसी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि स्नेह राणा को भी हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पिछली टी20 सीरीज में ओपनिंग करने वाली उमा छेत्री को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
28 जून से 22 जुलाई तक का दौरा
चयनकर्ताओं ने टी20 मैच के लिए वनडे कोर के अधिकांश खिलाड़ियों को ही टीम में रखा है। यह दौरा 28 जून को ट्रेंटब्रिज में पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगा। पांच मैचों की सीरीज के समापन के बाद टीमें तीन वनडे मैच खेलेंगी, जिसका समापन 22 जुलाई को होगा।
भारत की टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
भारत की वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
टीम इंडिया (सीनियर वुमेंस) का इंग्लैंड दौरा, 2025
दिन | समय (भारतीय समयानुसार) | मैच | वेन्यू |
28-जून-25 | शाम 7 बजे | पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय</td> | ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम |
01-जुलाई-25 | रात 11 बजे | दूसरा टी20 आई | सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल |
04-जुलाई-25 | रात 11:05 | तीसरा टी20 आई | केनिंग्टन ओवल, लंदन |
09-जुलाई-25 | रात 11 बजे | चौथा टी 20 अंतरराष्ट्रीय | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
12-जुलाई-25 | रात 11:05 | 5 वां टी20आई | एजबेस्टन, बर्मिंघम |
16-जुलाई-25 | शाम 5:30 | पहला वनडे | द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन |
19-जुलाई-25 | शाम 3:30 | दूसरा वनडे | लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन |
22-जुलाई-25 | शाम 5:30 | तीसरा वनडे | रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट |