भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से 11 सितंबर के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए कुलदीप यादव का पहली बार टेस्ट में चयन हुआ है। इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 9, जबकि टी20 सीरीज में 5 विकेट चटकाए थे, जिसने सभी को प्रभावित किया। कुलदीप के प्रदर्शन से भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश हैं। सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि कुलदीप टेस्ट प्रारूप के लिए तैयार हैं जो क्रिकेटरों के लिये सबसे मुश्किल प्रारूप है। मुझे लगता है कि वह बिल्कुल तैयार है। इस वक्त इंग्लैंड का मौसम थोड़ा गर्म होता है और इस परिस्थिति में हमारे स्पिनर्स को पिच से थोड़ी मदद मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि हम इस पोजीशन में हैं कि अपने खेल से मेजबान टीम को धराशाई कर सकते हैं। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

कुलदीप यादव 2 टेस्ट की 4 पारियों में 9 शिकार कर चुके हैं। बात अगर 23 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 48 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25/6 रहा। वहीं 12 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में कुलदीप 24 विकेट झटक चुके हैं।

India vs Sri Lanka, Indian cricket team, Sri Lanka Cricket team, Rohit Sharma, Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Hardik pandya, Shikhar dhawan, KL rahul, team india, indian cricket team chilling moments

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने गए हैं। भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में चोट लगी थी इसलिए वो अभी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए। चयन समिति ने करुण नायर को भी टीम में बनाए रखा है। वहीं रोहित शर्मा टीम में वापसी नहीं कर पाए।

शुरुआती 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

पहला टेस्ट, 01-05 अगस्त: एजबेस्टन, बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट, 09-13 अगस्त: लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा टेस्ट, 18-22 अगस्त: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

चौथा टेस्ट, 30 अगस्त-3 सितंबर: द रोज बॉउल, साउथंप्टन

पांचवां टेस्ट, 07-11 सितंबर: ओवल, लंदन