भारत-इंग्लैंड 1 अगस्त से 11 सितंबर के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। टीम इंडिया पहले तीन मुकाबले के लिए अपनी टीम पहले ही घोषित कर चुकी है। वहीं अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी गुरुवार (26 जुलाई) को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की है। इंग्लैंड ने भारत को उसी के हथियार स्पिन से मात देने के लिए लेग स्पिनर आदिल राशिद को संन्यास से वापस बुलाते हुए पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। राशिद ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज में 2, जबकि वनडे श्रृंखला में 6 शिकार किए थे। राशिद की ही गेंदबाजी के दम इंग्लैंड ने निर्णायक वनडे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की थी।
मेजबान इंग्लैंड ने एसेक्स के तेज गेंदबाज जेमी पोर्टर को पहली बार टीम में मौका दिया है। 25 साल के पोर्टर ने 61 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। पोर्टर ने 2017 में पहले काउंटी चैम्पियनशिप में 75 विकेट हासिल किए थे। उन्हें चोट से उबर रहे क्रिस वोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। ईसीबी ने अपने स्पिन विभाग को मजबूती देने के लिए राशिद के अलावा मोइन अली को भी शामिल किया है। मोइन ने 2014 में भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट सीरीज में कुल 19 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेल चुके मोइन ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
नए राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने दिसंबर 2016 में भारत दौरे के बाद टेस्ट से संन्यास लेने वाले राशिद को लगभग दो साल बाद फिर लाल गेंद सौंपने का फैसला किया है। राशिद अपने लेग स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं। राशिद भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने थे।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम: जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडसरन, जॉनी बेयर्सटो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलेस्टर कुक, सैम कुरेन, कीटन जेनिंग्स, डेविड मलान, जेमी पोर्टर, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स।
शुरुआती 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट, 01-05 अगस्त: एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा टेस्ट, 09-13 अगस्त: लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा टेस्ट, 18-22 अगस्त: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा टेस्ट, 30 अगस्त-3 सितंबर: द रोज बॉउल, साउथंप्टन
पांचवां टेस्ट, 07-11 सितंबर: ओवल, लंदन