Ind vs Eng, India vs England Test: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने 2-0 से लीड बना ली है। भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी की बात कप्तान विराट कोहली के अलावा किसी अन्य बैट्समैन का ना चलना है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए तैयारी की कमी को जिम्मेदार ठहराया। उनके मुताबिक भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली पर ही ज्यादा निर्भर नहीं है।

संगकारा ने कहा, ‘‘यह अन्य बल्लेबाजों के लिए लगभग अनुचित है क्योंकि हमने पिछले कुछ वर्षों से विराट को ऐसी बल्लेबाजी करते देखा है। यह अविश्वसनीय सा है और वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है, लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी भी शानदार हैं। पुजारा और रहाणे भी अच्छे बल्लेबाज हैं। पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में आसत 50 का है, रहाणे का भी विदेशों में 50 का औसत है। टीम में लोकेश राहुल भी हैं, जो फार्म में होते हैं तो शानदार खेलते हैं। मुरली विजय, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक को भी कमतर नहीं आंका जा सकता।’’

टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम ने सिर्फ एक अभ्यास मैच खेला था जिसे तीन दिनों का किये जाने पर विवाद भी हुआ। संगकारा का मानना है कि भारत को कम अभ्यास का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने यहां संघर्ष किया है जिसकी एक वजह तैयारियों में कमी हो सकती है। इसलिए उन्हें वास्तव में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि आप टेस्ट मैचों में खेलते समय तैयारी नहीं कर सकते हैं। आपको अभ्यास मैचों और प्रशिक्षण के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों का तोड़ ढूंढ कर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा।’’

बता दें कि तीसरे मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंग्लैंड टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो चुकी है, जो भारत के लिए आगामी मैचों में सिरदर्द साबित हो सकते हैं। मंगलवार (14 अगस्त) को ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में निर्दोष करार दिया था। ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टोक्स कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण वह एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। स्टोक्स ने पहले टेस्ट में 6 विकेट चटकाए थे।