Ind vs Eng, India vs England 5th Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में एक बार फिर करुण नायर को मौका नहीं मिला। नायर पहले टेस्ट मैच से ही टीम में हैं, लेकिन अंतिम एकादश में उन्हें पूरी सीरीज में मौका नहीं मिल सका। टीम सेलेक्शन पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए हैं। गावस्कर ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि नायर को टीम मैनेजमेंट से सवाल करना चाहिए। लगातार उन्हें बेंच पर बैठाए रखना बहुत गलता है। ऐसी कौन सी गलती कर दी नायर ने कि उसको मौका ही नहीं मिल रहा।”

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शुक्रवार (7 सितंबर) को लंदन के द ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हनुमा विहारी को हार्दिक पंड्या की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया, जिससे वह भारत के लिए टेस्ट में पदार्पण करने वाले 292वें खिलाड़ी बन गए। रवींद्र जडेजा अंतिम एकादश में आर अश्विन की ली है। इंग्लैंड की टीम पहले ही टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। उसने साउथम्पटन में चौथा टेस्ट जीतकर 3-1 से अजेय बढ़त बना ली थी।

करुण नायर।

भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है।

करुण नायर ने 11 जुलाई 2016 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2 वनडे मैचों में 46 रन बनाए हैं। वहीं 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में नायर ने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 303 रन की पारी भी खेली। बात अगर 61 प्रथम श्रेणी मैचों की करें, तो नायर ने उनमें 4496 रन बनाए हैं। इस दौरान 13 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं।