Ind vs Eng, India vs England 5th Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है। पहले दो टेस्ट में मुरली विजय बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद तीसरे और चौथे मुकाबले में शिखर धवन-केएल राहुल की जोड़ी को बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया। केएल राहुल 4 टेस्ट में 14.12 की औसत से सिर्फ 113 रन ही बना सके। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके स्थान पर पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है।

पृथ्वी शॉ ने नवंबर 2013 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 85 चौके और पांच छक्के जड़े थे। पृथ्वी 14 फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1418 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 19 लिस्ट-ए के मैचों में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 651 रन बनाए हैं।

prithvi shaw

बता दें कि बीसीसीआई ने बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में चुना है। पृथ्वी को मुरली विजय के स्थान पर टीम में चुना गया था तो वहीं हनुमा को चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह टीम में चुना गया है।

विजय फॉर्म में नहीं थे और वहीं पृथ्वी लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं हनुमा को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। कुलदीप को लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 में चुना गया था लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाए थे। भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। चौथी मैच 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में शुरू हो रहा है जबकि पांचवां मैच सात सितंबर से लंदन में शुरू होगा।

टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, हनुमा विहारी।