Ind vs Eng, India vs England 5th Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को हंसा दिया। दरअरसल हुआ यूं कि 4.2 ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिंगल लेने के लिए दौड़े। इस दौरान दाहिने पैर का जूता उतर गया। केएल राहुल ने पीछे देखा, लेकिन दूसरे छोर पर जाकर पहले रन पूरा करना ही बेहतर समझा। राहुल रन लेकर जूता उठाने आ ही रहे थे कि स्टोक्स ने उन्हें जूता उठाकर वापस लिया। इस दौरान उन्होंने शू-लेस भी खोलते हुए राहुल को कुछ हिदायत भी दी।

बता दें कि एलिस्टर कुक (71) और जोस बटलर (89) के दम इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 133 रन पर दूसरा विकेट गिरते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया। इग्लैंड 214 रन तक अपने 8 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड (38) के बीच 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को 300 के पार पहुंचाने का काम किया। विपक्षी टीम की ओर से रवींद्र जडेजा को 4, जबकि जसप्रीत बुमराह-ईशांत शर्मा को 3-3 सफलता हाथ लगी।