Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार (22 अगस्त) को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। इसी के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने अपनी पहली जीत दर्ज की। ये इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत 1986 में लॉर्ड्न मैदान पर दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से शिकस्त दी थी।

बता दें कि तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई। इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।

भारत की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत:
279 लीड्स, 1986
246 विजेग, 2016
203 ट्रेंट ब्रिज, 2018
187 कोलकाता, 1961/62

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने कप्तान विराट कोहली (103) के 23वें शतक, चेतेश्वर पुजारा (72) और हार्दिक पांड्या के नाबाद 52 रनों के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 357 रनों पर घोषित कर दी थी। इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 311 रनों के कुल स्कोर पर ही नौ विकेट खो दिए थे। आदिल राशिद 30 और जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

अश्विन ने पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे का हाथों कैच करा भारत को जीत दिलाई। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में पांड्या ने पांच विकेट अपने नाम किए थे।