India vs England, 2nd Test Day 4: जेम्स एंडरसन (23/4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (44/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को पारी और 159 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम चायकाल से पहले 66 रन तक अपने छह विकेट गंवा चुकी थी और उसे इंग्लैंड के स्कोर से आगे निकलने के लिए 223 रन की जरूरत थी। लेकिन टीम 47 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 48 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 26, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 17-17 तथा अजिंक्या रहाणे ने 13 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और ब्रॉड के अलावा क्रिस वोक्स ने 24 रन पर दो विकेट लिया। इससे पहले, इंग्लैंड ने सुबह अपने कल के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 357 रन से आगे खेलना शुरू किया और सात विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
इंग्लैंड के पास 289 रनों की बढ़त थी। भारतीय टीम पहली पारी में 107 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मेजबान टीम ने चौथे दिन अपने स्कोर में 39 रन का और इजाफा किया और एक विकेट गंवाया। सैम कुरेन (40) के आउट होते कप्तान जोए रूट ने पारी घोषित कर दी।
वोक्स ने अपनी नाबाद पारी में 177 गेंदों पर 21 चौके लगाए। वहीं कुरेन ने 49 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। वोक्स और कुरेन के बीच सातवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने 66 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने 96 रन पर तीन विकेट लिए। इशांत शर्मा को 101 रन पर एक विकेट मिला।
भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव एप्प पर देखी जा सकती है, जबकि टीवी पर Sony Six, Sony Ten 3 and Sony Ten 3 HD पर आप लाइव मैच देख पाएंगे। वहीं लाइव कमेंट्री indianexpress-jansatta.go-vip.net पर पढ़ सकते हैं।
[matchcode-to-post id=”enin08092018184491″]
India vs England, 2nd Test Day 4 Highlights:
-भारत ने 38 ओवर के खेल तक 6 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 13, जबकि हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत, इंग्लैंड से 193 रन पीछे है।
–स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31वें ओवर में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसी के साथ भारत पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुका है। मेहमान टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। भारत- 61/6
-भारत ने 24 ओवर के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 17, जबकि विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत, इंग्लैंड से 241 रन पीछे है।
-19वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे को ब्रॉड ने जेनिंग्स के हाथों कैच आउट कराया। भारत की हालत बेहद खराब हो चुकी है। टीम ने फिलहाल 35 ही रन बनाए हैं।
-बारिश के बाद फिर से खेल शुरू हो चुका है। भारत ने 12 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं।
-भारत ने 6.1 ओवर में दूसरा विकेट भी खो दिया है। लोकेश राहुल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं।
-इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत बल्लेबाजी के लिए आ चुका है। मैदान पर हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। भारत- 0/0 (2)
-इशांत शर्मा चौथे दिन का दूसरा ओवर डालते हुए। इस ओवर में कोई भी रन नहीं बने सका। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड- 362/6