Ind vs Eng, India vs England 1st Test Match: टीम इंडिया के जाने-माने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है। दुनिया के सात बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्हें उनकी फेंकी हुई गेंदें खेलने में बेहद मुश्किल होती है। आलम यह है कि टेस्ट मुकाबलों वे भारतीय स्पिनर की गेंदें खेलते समय छह से अधिक बार आउट हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, एड कोवेन और मिशेल स्टार्क, इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक, वेस्टइंडीज के डैरन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स व दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मॉर्कल के नाम शामिल हैं।

अश्विन ने टेस्ट मुकाबलों में वॉर्नर और कुक को कुल नौ बार पवेलियन की राह दिखाई है, जबकि कोवेन को वह सात बार आउट कर चुके हैं। वहीं, ब्रावो, सैमुअल्स, स्टार्क और मॉर्कल का विकेट अश्विन ने छह बार चटकाया था।

गुरुवार (दो अगस्त) को उनके नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम शहर के एजबैस्टन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने नई गेंद का इस्तेमाल किया। साल 1967 के बाद वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए। भारतीय क्रिकेट में 51 साल पहले यह इतिहास इसी जगह पर देश के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने रचा था।

भारतीय टीम इस वक्त अपने इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। अंतिम टेस्ट मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में सात सितंबर को खेला जाएगा। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि वनडे सीरीज में देश को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में महज 62 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में गिराए थे। नेशनल टीम से कुछ समय से बाहर चल रहे सीनियर खिलाड़ी और स्पिनर हरभजन सिंह ने उनके प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने अश्विन को भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर इससे अच्छी गेंदें फेकते हुए नहीं देखा। पहले भी वह अच्छा खेलते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इससे पहले तक अधिकतर विकेट भारतीय उपमहाद्वीप में ही झटके थे।”