India vs England (IND vs ENG) 1st Test Day 4: नॉटिंघम टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आज का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं।

भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। राहुल 26 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हो गए। आज का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा 12-12 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत ट्रेंट ब्रिज में इतिहास रचने से महज 157 रन दूर है। आपको बता दें इससे पहले भारत ने सर्वाधिक स्कोर 173 रनों का इंग्लैंड में चेज किया है जो 1971 में द ओवल में हुआ था। अगर भारत ये मैच जीत लेता है तो ये टीम 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी।

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए दूसरी पारी में भी जसप्रीत बुमराह टॉप गेंदबाज रहे। बुमराह ने ट्रेंट ब्रिज में दूसरी बार 5 विकेट लेकर इस मैच में अपने 9 विकेट पूरे किए।

बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी ने आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समाप्त किया।

अब देखना होगा कि क्या भारत 209 रनों का लक्ष्य हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना पाता है या फिर इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय टीम को 208 रन के पहले रोक लेंगे।

Live Blog

Highlights

    23:42 (IST)07 Aug 2021
    चौथे दिन का खेल खत्म, भारत इंग्लैंड में 50 साल का रिकॉर्ड तोड़कर रच सकता है इतिहास

    नॉटिंघम टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आज का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। भारत ट्रेंट ब्रिज में इतिहास रचने से महज 157 रन दूर है। आपको बता दें इससे पहले भारत ने सर्वाधिक स्कोर 173 रनों का इंग्लैंड में चेज किया है जो 1971 में द ओवल में हुआ था। अगर भारत ये मैच जीत लेता है तो ये टीम 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी। 

    23:17 (IST)07 Aug 2021
    भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल बने स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार

    209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी नजर आ रही थी। इसी बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना मैच का पहला विकेट लेकर केएल राहुल को 26 रनों पर वापस पविलियन भेज दिया। भारत अभी भी जीत से 175 रन दूर है और भारत का स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 34 रन। 

    22:54 (IST)07 Aug 2021
    भारत की नजरें 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने पर

    भारतीय टीम को नॉटिंघम टेस्ट में जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य का पीछा करना भारतीय टीम शुरू कर चुकी है। भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और रोहिस शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो वो भारत के फेवर में नहीं है। चेज करते हुए भारत ने इंग्लैंड में सर्वाधिक 173 रन बनाए हैं जो 1971 में द ओवल में बने थे। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगा। 

    22:16 (IST)07 Aug 2021
    इंग्लैंड की टीम 303 रनों पर ऑलआउट, भारत को मिला 209 रनों का लक्ष्य

    नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रनों पर सिमट गई है। इसी के साथ इंग्लैंड ने इस पारी में 208 रनों की लीड हासिल करते हुए 209 रनों का लक्ष्य भारत को जीत के लिए दिया है। बुमराह ने इस पारी में 5, सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।

    22:04 (IST)07 Aug 2021
    बुमराह ने मारा 'पंजा', इंग्लैंड के 9 खिलाड़ी आउट

    भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के हाथ से निकल रहे मैच में एक बार फिर से भारती की वापसी करवा दी है। बुमराह ने इस पारी में अपने 5 विकेट पूरे करते हुए पहली गेंद पर ही स्टुअर्ट ब्रॉड को वापस पविलियन भेजा। बुमराह ने इससे पहले वाली गेंद पर सैम करन को आउट किया था। यानी एंडरसन का सामना होगा बुमराह की हैट्रिक बॉल से। 

    22:01 (IST)07 Aug 2021
    इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा, 200 रनों की लीड पूरी

    नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 200 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना चौथा विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 8वां झटका दिया । उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैम करन को 35 रनों पर वापस पविलियन भेजा। 

    21:46 (IST)07 Aug 2021
    जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी सफलता, जो रूट 109 रन बनाकर हुए आउट

    भारतीय गेंदबाजों के लिए लगातार परेशानी उत्पन्न करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जसप्रीत बुमराह ने आउट करके भारत के लिए अहम सफलता हासिल की है। उन्होंने भारत को 7वां विकेट तब दिलाया जब इंग्लैंड की बढ़त खतरनाक होती जा रही है। अभी भी मेजबान टीम के तीन विकेट बाकी हैं और बढ़त 180 रनों की हो चुकी है। 

    21:14 (IST)07 Aug 2021
    जो रूट ने जड़ा शतक, इंग्लैंड की बढ़त 150 के पार

    इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक पूरा कर लिया है। पहली पारी में पिछड़ने के बाद रूट ने इंग्लैंड की पारी को बखूबी संभाला और बढ़त को 150 के पार पहुंचाया। 

    20:51 (IST)07 Aug 2021
    भारत को मिली छठी सफलता, शार्दुल ठाकुर ने बटलर को किया क्लीन बोल्ड

    चायकाल के बाद दूसरी गेंद पर ही शार्दुल ठाकुर ने भारत को छठी सफलता दिला दी है। इंग्लैंड की बढ़त खतरनाक होती दिख रही थी जिसके लिहाज से ये भारत के लिए बड़ा विकेट है। हालांकि रूट अभी क्रीज पर डटे हुए हैं लेकिन बटलर के जाने से इंग्लैंड के टेलेंडर्स की बारी आ गई है। 

    20:30 (IST)07 Aug 2021
    दूसरे सत्र का खेल खत्म, चायकाल तक इंग्लैंड मजबूत बढ़त की ओर

    पहली पारी में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। मेजबान टीम की इस वापसी के हकदार हैं कप्तान जो रूट। चायकाल तक रूट 96 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इसी के साथ इंग्लैंड की बढ़त भी दूसरा सत्र खत्म होने तक 140 रनों की हो गई है। 

    20:04 (IST)07 Aug 2021
    भारत को मिला 5वां विकेट, ठाकुर ने लॉरेंस को किया आउट

    दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम को शार्दुल ठाकुर ने 5वां झटका दिया है। उन्होंने उस समय डैनियल लॉरेंस का विकेट हासिल किया जब इंग्लैंड की बढ़त भारत के लिए खतरनाक होती जा रही थी। हालांकि अभी कप्तान जो रूट क्रीज पर डटे हुए हैं। लेकिन लॉरेंस जिस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे उस लिहाज से ये विकेट अहम है।

    19:58 (IST)07 Aug 2021
    इंग्लैंड का स्कोर 200 पार, शतक के करीब पहुंचे जो रूट

    भारत से पहली पारी में 95 रनों से पिछ़़ड़ने के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। शुरुआती झटकों से उबरते हुए कप्तान जो रूट ने पारी को संभाला और टीम को बढ़त दिला दी है और स्कोर को 200 पार पहुंचा दिया है। वहीं चौथे दिन इंग्लैंड को चारों खाने चित करने के इरादे से उतरी भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।

    19:37 (IST)07 Aug 2021
    भारत को मिला चौथा विकेट, जॉनी बेयरस्टो आउट

    भारतीय टीम को जो रूट का विकेट तो नहीं मिला लेकिन जॉनी बेयरस्टो (30) का विकेट मिल गया है। 42 रनों की साझेदारी के बाद मोहम्मद सिराज ने पारी का अपना दूसरा विकेट झटकते हुए भारत को चौथी सफलता दिलाई। हालांकि जो रूट अभी भी भारत की राह का रोड़ा बने हुए हैं। 


    19:26 (IST)07 Aug 2021
    लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश

    भारत से पहली पारी में 95 रनों से पिछ़़ड़ने के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। शुरुआती झटकों से उबरते हुए कप्तान जो रूट ने पारी को संभाला और टीम को बढ़त दिला दी है। वहीं चौथे दिन इंग्लैंड को चारों खाने चित करने के इरादे से उतरी भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है और भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। 

    19:01 (IST)07 Aug 2021
    जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों को किया परेशान

    पहली पारी में पचासा जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं। 46 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने पारी को बखूबी संभाला। उन्होंने ना ही सिर्फ इंग्लैंड को बढ़त दिला दी है बल्कि उन्होंने मैच में अपना दूसरा अर्द्धशतक भी लगाया है। रूट अभी भी क्रीज पर डटे हैं। इंग्लैंड का स्कोर है 153/3 और मेजबान टीम ने 58 रनों की बढ़त ले ली है। 

    16:00 (IST)07 Aug 2021
    इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, बुमराह ने क्रॉली को किया आउट

    नॉटिंघम टेस्ट में सधी हुई शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पारी डगमगा गई है। मोहम्मद सिराज ने जहां पहले रोरी बर्न्स को आउट करके वापस पविलियन भेजा, इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली को 6 रनों पर आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 

    15:51 (IST)07 Aug 2021
    इंग्लैंड को लगा पहला झटका, मोहम्मद सिराज ने रोरी बर्न्स को किया आउट

    नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए रोरी बर्न्स को 18 रनों पर वापस पविलियन भेज दिया। भारत को दूसरी पारी में मिली 95 रनों की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अब तक एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। अभी भी मेजबान टीम 58 रनों से पीछे है।

    15:35 (IST)07 Aug 2021
    चौथे दिन का खेल शुरू, इंग्लैंड को चित करने पर होगी भारत की नजर

    नॉटिंघम टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मोहम्मद सिराज ने अपना अधूरा ओवर पूरा करते हुए पहले ओवर में ही जोरदार अपील की। इंग्लैंड का स्कोर 27 रन बिना किसी नुकसान के हो चुका है। मेजबान टीम अभी भी 68 रनों से पीछे है। 

    15:29 (IST)07 Aug 2021
    चौथे दिन भी बारिश डाल सकती है खलल

    नॉटिंघम टेस्ट में जहां बारिश के कारण दूसरे दिन सिर्फ 33.4 ओवरों  का खेल हो पाया था वहीं तीसरे दिन सिर्फ 49.2 ओवर फेंके जा सके। अगर मौसम के फोरकास्ट की बात करें तो आज भी बारिश के खलल डालने के आसार बने हुए हैं। बारिश अगर नहीं होती है तो आज और कल दोनों दिन आखिरी सेशन का खेल बढ़ाया जा सकता है। 

    15:26 (IST)07 Aug 2021
    3.30 बजे से शुरू होगा चौथे दिन का खेल, इंग्लैंड को चित करने उतरेगी टीम इंडिया

    नॉटिंघम टेस्ट का चौथा दिन जल्दी ही शुरू होने वाला है। दूसरे और तीसरे दिन बारिश की बाधा के बीच भी भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बना रखी है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 278 रन बनाते हुए 95 रनों की बढ़त हासिल की थी और इसके जवाब में तीसरे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी 70 रनों से पिछड़ रही है। ऐसे में भारत की नजरें होंगी चौथे दिन गेम पर अपनी मजबूत पकड़ को जीत में तब्दील करने पर।