भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। केएल राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण भारत प्लेइंग इलेवन में बदलाव के लिए मजबूर था। केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार और रविंद्र जडेजा की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिला। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया है। सिराज को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट भी दिया।
बीसीसीआई ने ट्वीट करके दिया अहम अपडेट
बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी की मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किया गया है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोहम्मद सिराज को वाइजेग में दूसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। मोहम्मद सिराज लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और सीरीज के लंबे समय को देखकर यह फैसल किया गया है। वह राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। दूसरे टेस्ट के लिए आवेश खान फिर से टीम से जुड़े हैं।’
’ कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा था ,‘‘ सिराज को इसलिये आराम दिया गया है ताकि वह परिवार के साथ कुछ समय बिता सके । वह तीसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे ।’’
17 मार्च तक खेली जाएगी सीरीज
विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिनों का अंतर है। इसी कारण बीसीसीआई ने सिराज को रिलीज किया। उनके पास वापसी की तैयारी के लिए पूरा समय होगा। वहीं फिर चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच होगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट चौथे टेस्ट के 10 दिन बाद यानी सात मार्च से शुरू होगा।